बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट सीरीज में किया सफाया

“जब अल्लाह मेहरबान तो गधा भी पहलवान” जी हां इस बार कुदरत का निजाम भी पाकिस्तान को नही बचा पाया और आखिरी दिन जिस बारिश की उम्मीद पाकिस्तान को थी वह भी नही आई और पांचवे दिन के खेल में बांग्लादेश ने 185 रन के लक्ष्य को हासिल करके दो टेस्ट मैचों की सिरीज के दूसरे टेस्ट मैच को भी 6 विकेट से जीतकर श्रृंखला में पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करते हुए 2-0 से सिरीज जीत ली है। इस दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम की पकङ उस वक्त बेहद मजबूत हो गयी थी जब बांग्लादेश पहली पारी में पाकिस्तान के 274 रनों के जवाब में 26 रन पर अपने 6 विकेट गंवा चुका था लेकिन फिर पाकिस्तान के गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन और लिटन दास 139 रन तथा मेंहदी हसन मिराज 78 रन की जुझारू पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बना लिए।
पहली पारी में पाकिस्तान को 12 रन की लीड मिली
पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 12 रन की बढत मिली थी और उम्मीद थी कि पाकिस्तान दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग करेगा और बांग्लादेश के सामने बङा लक्ष्य रखेगा लेकिन पाकिस्तान दूसरी पारी में महज 172 रन पर ही सिमट गया। दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 5 और नाहिद राना ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान का पुलिन्दा बांध दिया था।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने मैच के चौथे दिन आखिरी सत्र में ही विस्फोटक शुरूआत कर दी थी और ऐसा लग रहा था कि 25-30 ओवर के खेल में ही बांग्लादेश की टीम यह टेस्ट मैच जीत लेगा लेकिन चौथे दिन कुदरत ने पाकिस्तान का साथ दिया और खराब मौसम कारण 7 ओवर में जब बांग्लादेश का स्कोर 42/0 तभी खेल रोकना पङा और फिर लगातार खराब मौसम और बारिश के कारण खेल नही हो सका।
Also Read – सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय, रिकार्ड, पत्नी, नेटवर्थ
पाकिस्तान को उम्मीद थी कि कुदरत उनका साथ देगी और पांचवे दिन या तो बारिश उनकी मदद करेगी या पिच उनको मदद करेगी लेकिन दोनों ने धोखा दिया और बांग्लादेश ने ठोस बल्लेबाजी करके एक मैच्योर टीम की तरह लक्ष्य हासिल कर लिया।
पहली बार किया 2-0 से सफाया
बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास में यह उनके लिए सबसे बङी जीत कही जा सकती है क्योंकि इसके पहले वह वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज की धरती पर साल 2009 में हरा सके थे लेकिन उस जीत के लगभग 15 साल बाद वह पाकिस्तान को पाकिस्तान की धरती पर पहली बार 2-0 से टेस्ट सिरीज में हराने में सफल हुए हैं। बांग्लादेश के लिए इस पूरी सिरीज में लिटन दास,मुशफिकुर रहीम,मेंहदी हसन मिराज जैसे खिलाङी महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं इसके अलावा हसन महमूद,नाहिद राणा और उनके युवा ओपनर बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन किए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो बांग्लादेश के लिए यह सिरीज जीत उनके क्रिकेट इतिहास के लिए टर्निंग प्वाइन्ट हो सकती है।
इस सीरीज में पाकिस्तान बिखरी नजर आई
इस पूरी सिरीज में पाकिस्तान की टीम बिखरी हुई नजर आई और उनके कप्तान तो बिल्कुल ही लय में नही नजर आए। पहले टेस्ट मैच में उनका पारी घोषित करने का बेहद खराब निर्णय कोई कभी नही भूल पाएगा क्योंकि उस वक्त मोहम्मद रिजवान 171 रन पर नाबाद थे और पाकिस्तान इसी वजह से पहला टेस्ट मैच हारा था। अब इस सिरीज हार के बाद किस पर गाज गिरेगी यह देखने लायक होगा। दोस्तों क्या लगता आपको किस की वजह पाकिस्तान सीरीज हारी केमेंट बॉक्स में जरूर बताएं