जब क्रिकेट इतिहास में एक ही दिन दो – दो भाईयों की जोड़ी ने मैच जिताया

क्रिकेट इतिहास का यह वह दिन था जब दो अलग-अलग देशों के लिए खेलते हुए दो सगे भाइयों ने एक ही दिन अपने शानदार खेल से अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाई थी। जी हां यह महज एक संयोग ही कहा जा सकता है कि एक ही दिन में ऐसा कारनामा हो गया था। यह साल था 2009 का और आज से लगभग 15 साल 7 महीने पहले कुछ ऐसा ही हुआ था जब आस्ट्रेलिया के लिए माईक हसी और डेविड हसी दो सगे भाइयों ने शानदार प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दिला दी थी तो भारत के लिए इरफान पठान और यूसुफ पठान दो सगे भाइयों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत दिला दी थी।
10 फरवरी 2009 को हुआ ऐतिहासिक कारनामा
जी हां दोस्तों 10 फरवरी 2009 को यह कारनामा भारत के सगे भाई और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कर दिखाया आस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड से पांच वनडे वाली चैपल-हेडली सीरीज खेल रही थी और सिरीज में 2-1 से पीछे चल रही थी। सिरीज का चौथा वनडे मैच एडिलेड में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 244 रन बनाए थे।

आस्ट्रेलिया की तरफ से चौथे और पांचवे नम्बर पर बैटिंग करने उतरे दो सगे भाइयों डेविड हसी और माइक हसी ने इस मैच में जबर्दस्त बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। डेविड हसी ने 79 और माइक हसी ने नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर आस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी थी और सिरीज 2-2 से बराबरी पर ला दिया था।
दो सगे भाइयों ने मिलकर श्रीलंका को हराया
इसी दिन एक टी20आई मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैच में इरफान पठान और युसुफ पठान दोनों सगे भाइयों ने भारतीय टीम को अपने शानदार प्रदर्शन से चमत्कारिक जीत दिलाई थी। श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इस मैच में श्रीलंका के कुल 4 विकेट गिरे जिसमें इरफान पठान ने 1 विकेट और युसुफ पठान ने 2 विकेट लिया जबकि इशांत शर्मा को 1 विकेट मिला था।

भारतीय टीम 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और फिर श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप हो गये और 15.1 ओवर में 115 रनों के कुल योग पर अपने 7 विकेट गंवा दिए।
भारतीय टीम को जीत के लिए 29 गेंद पर 57 रनों की आवश्यकता थी और हार सुनिश्चित लग रही थी। इस बीच क्रीज पर दो सगे भाइयों इरफान पठान और यूसुफ पठान की जोङी मौजूद थी। जब लोगों को लगा भारतीय टीम यह मैच हार जाएगी और श्रीलंकाई गेंदबाज कहर बरपा रहे थे तब इन दोनों भाइयों ने गजब का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी थी।
इरफान पठान ने 10 गेंद पर नाबाद 22 रन और युसुफ पठान ने 16 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए थे। इन दोनों सगे भाइयों ने उसी दिन अपने देश के लिए वह कारनामा किया जिस दिन आस्ट्रेलियाई टीम के लिए दो सगे भाइयों डेविड हसी और माइक हसी ने किया था। इरफान पठान और यूसुफ पठान दोनों ही भारतीय टीम के लिए मैच विनर खिलाङी रहे और दोनों ही भाई भारत की विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं।
Also Read- 2024 में आईपीएल का बाप कौन है? पूरी जानकारी
दोनों भाई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास भले ले लिए हों लेकिन आज भी उसी जज्बे के साथ खेला करते हैं और यह हमने अभी हाल ही मे संपन्न हुई वर्ल्ड चैंम्पियनशिप आफ लीजेन्ड्स क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में भी देखा था जब दोनों ने शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम को इसी साल चैंपियन बनाया था।
क्या अभी भी कोई जोड़ी है इंडिया में जो भारत को मैच जीता सकती है? केमेट बॉक्स में जरूर बताएं।